झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा की ओर से 14 एवं 15 जून 2014 को रांची (झारखंड) के सूचना भवन सभागार में 'आदिवासी दर्शन और समकालीन आदिवासी साहित्य सृजन' पर दो दिवसीय अन्तर्देशीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है.
झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित हो रहे 'आदिवासी दर्शन और समकालीन आदिवासी साहित्य सृजन' विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होने के लिए किसी भी एक उपविषय में जिसमें आपकी रुचि है अपने पत्र का सार-संक्षेप हमें 500 शब्दों में लिख कर 10 जून 2014 तक अवश्य भेज दें. पत्र के सार-संक्षेप के साथ 300 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क भी भेजना अनिवार्य है. जिससे कि सेमिनार में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
रजिस्ट्रेशन शुल्क हमारे खाते में जमा कराएं अथवा एमओ के द्वारा भेजें और सार-संक्षेप के साथ toakhra@gmail.com मेल पर हमें सूचित करें.
खाता और पता की जानकारी यहां उपलब्ध है.सेमिनार की विस्तृत रूपरेखा यहां देखें.सेमिनार में भाग लेने के लिए आपका
रजिस्ट्रेशन शुल्क और सार-संक्षेप 10 जून 2014 तक
हमें अवश्य मिल जाना चाहिए
ताकि आपके स्वागत व व्यवस्था संबंधी तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए हमें पर्याप्त समय मिल सके.
विषय एवं उपविषय की जानकारी के लिए कृपया आयोजन विवरण देखें..भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म यहां से डाउनलोड करें:
यूनीकोड में रजिस्ट्रेशन फार्म की वर्ड फाइल कृति फोंट में रजिस्ट्रेशन फार्म की वर्ड फाइल नोटः जो प्रतिभागी पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है.
हां उन्हें अपने आगमन और भागीदारी की सूचना फिर से देना जरूरी है.
स्वागत है आप सभी का
आप सादर आमंत्रित हैं
दो दिवसीय अन्तर्देशीय सेमिनार 'आदिवासी दर्शन और समकालीन आदिवासी साहित्य सृजन' में
बिरसा, फूलो-झानो और माकी मुण्डा के देश में.
Join akhra & save, protect, preserve Adivasi Languages and culture.Send your valuable support, suggestons & donation at toakhra@gmail.com
Recent AKHRA Activity